बंदगांव. कराइकेला स्थित टेबो घाटी में हाल ही में अपराधियों द्वारा एनएच-75 (ई) पर पत्थर रखकर सड़क जाम करने का प्रयास किया गया. इस घटना के विरोध में टेबो घाटी से सटे पांच गांवों के ग्रामीणों ने संयुक्त बैठक की. इसमें ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है कि यदि क्षेत्र के किसी भी गांव का कोई व्यक्ति इस प्रकार की शरारती एवं आपराधिक हरकत में शामिल पाया जाता है, तो उसे दंडस्वरूप गांव एवं समाज से बाहर किया जायेगा. ग्रामीणों ने इस निर्णय को सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ते हुए इसे एक सकारात्मक पहल बताया. बैठक की अध्यक्षता मानी हंस मुंडा ने की. ग्रामीणों का कहना है कि टेबो घाटी से दिन-रात वाहन गुजरते हैं. जंगल की आड़ में अपराधी वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं. ऐसे हालात में ग्रामीणों की यह एकजुट पहल इलाके में सुरक्षा और अनुशासन कायम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

