चाईबासा.
हाटगम्हरिया के कोचड़ा गांव में तालाब में नहाने के दौरान पानी में डूबने से युवक की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम पांच बजे की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक बुनी गोप (22) मुफस्सिल थाना के बरकुंडिया गांव का रहने वाला था. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.एक माह पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक बुनी गोप की शादी एक माह पहले हुई थी. वह अपनी पत्नी के साथ दो दिन पहले अपना ससुराल कोचड़ा गया था. पत्नी कैरी गोप ने बताया कि शादी के एक माह हुए हैं. सोमवार शाम करीब पांच बजे दोनों पति-पत्नी गांव के तालाब में नहाने गये थे. मैं महिला घाट और पति पुरुष घाट में स्नान करने लगे. मैं स्नानकर तैयार हो गयी और पति के आने का इंतजार करने लगी. कुछ देर बाद उस तालाब में गांव के कुछ लोग स्नान करने आये. वे लोग तालाब में स्नान करने के लिए घुसे तो उसका शव पैर से टकरा गया. वे लोग डर गये. इसके बाद उनलोगों ने हिम्मत कर शव को बाहर निकाला. उनलोगों ने घटना की जानकारी मुझे दी. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी मायकेवालों को दी. शव को घर लाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

