चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर में खाद्य निगम के गोदाम तक पहुंचने वाली सड़क की हालत काफी जर्जर है. हालत यह है कि गोदाम तक पहुंचने वाली सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं. इस कारण न केवल वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, बल्कि हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में दो अनाज गोदाम संचालित है. एक गोदाम पांच सौ मीट्रिक टन और दूसरा एक हजार मीट्रिक टन का है. दोनों गोदामों की स्थिति काफी बदहाल है. गोदाम की तरफ जाने वाली सड़क तो काफी खस्ताहाल है.बारिश होने पर सड़क बन जाती है तालाब
विभाग को जर्जर सड़क को लेकर कोई सुध नहीं है. बारिश होने पर पक्की व कच्ची सड़क में तालाब बन जाती है. कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसका खामियाजा गोदाम संचालक व ट्रक चालकों को हो रहा है. जान जोखिम में डालकर ट्रक चालक अनाज को गोदाम तक पहुंचा रहे हैं. वहीं गोदाम से राशन दुकानों तक अनाज को पहुंचाने में काफी परेशानी हो रही है. एक हजार मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम स्थिति काफी दयनीय है. शेड के अभाव में लगातार बारिश होने से अनाज ट्रकों पर रह जाता है. बारिश होने पर ट्रकों से अनाज को अनलोड करने में काफी समय लग जाता है. अनाज गोदाम प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित है, लेकिन दीपक तले अंधेरा वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है. प्रत्येक दिन छह से सात ट्रक अनाज का लोडिंग व अनलोडिंग होता है, जो काफी परेशानी भरा होता है. इन दो गोदाम में प्रतिमाह 1200 मीट्रिक टन अनाज लोडिंग अनलोडिंग होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है