29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जिप के पूर्व अध्यक्ष का निधन कांग्रेस पार्टी को अपूर्णीय क्षति

पंचतत्व में विलीन हुई अनिता सुम्बरुई, विधायक सहित कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनिता सुम्बरुई (60 )का विगत सोमवार की रात करीब 11:00 बजे हृदय गति रुकने से निधन हो गया. अनिता सुम्बरुई की रात में अचानक तबीयत खराब हो गयी थी, इसके साथ उन्हें मधुमेह और उच्च रक्तचाप की भी बिमारी थी. रात में उनकी तबीयत अचानक बिगड गयी, जहां तत्काल उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को पार्टी के झंडे में भूता गांव स्थित आवास परिसर में किया गया. कांग्रेसियों ने स्वर्गीय सुम्बरुई के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जगन्नाथपुर के विधायक सह सत्तरुढ दल के उप मुख्य सचेतक सोनाराम सिंकु ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति.

उन्होंने कहा कि अनिता सुम्बरुई का निधन हम सभी लोगों के लिए अपूर्णीय क्षति है, जिसकी भरपाई करना संभव नहीं है. मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, अधिवक्ता पूनम हेम्ब्रम, जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय, जिला महासचिव नूतन ज्योति सिंकु, जिला सचिव जया सिंकु,प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, रवि कच्छप,सुशील कुमार दास व बुद्धेव सुंडी सहित परिजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel