34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : निलंबन व एफआइआर के खिलाफ शिक्षकों का हल्ला बोल

विरोध में निकाली न्याय यात्रा. आक्रोशित शिक्षकों ने की निलंबन वापसी की मांग

Audio Book

ऑडियो सुनें

चाईबासा. जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो द्वारा पीएम श्री उच्च विद्यालय, रोलाडीह के शिक्षक अजय कुमार महतो पर की गयी कार्रवाई के विरोध में शिक्षकों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के शिक्षकों ने एकजुट होकर न्याय यात्रा निकाली और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

घटना 27 अप्रैल की है, जब डीइओ द्वारा शिक्षक अजय कुमार महतो के साथ कथित अमर्यादित व्यवहार और मारपीट का मामला सामने आया था. इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया तथा आदिवासी-हरिजन अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत उनके खिलाफ एफआ0आर भी दर्ज की गयी. इस कार्रवाई के विरोध में जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्लस टू शिक्षकों ने समाहरणालय तक विरोध मार्च निकाला.

झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ (राज्य परिषद) के आह्वान पर आयोजित इस आंदोलन के पहले चरण में शुक्रवार को जिला मुख्यालय में लगभग 160 शिक्षक शामिल हुए. उपायुक्त की अनुपस्थिति में अपर उपायुक्त को एक स्मार पत्र सौंपा गया, जिसमें पूर्व में 3 अप्रैल को दिए गए ज्ञापन का हवाला देते हुए निम्न मांगें दोहराई गईं: इसमें कहा कि अजय कुमार महतो का निलंबन अविलंब वापस लिया जाए. उन पर दर्ज एफआईआर को तुरंत रद्द किया जाए. संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. न्याय यात्रा के दौरान शिक्षक हाथों में कार्डबोर्ड लिए “शिक्षक एकता ज़िंदाबाद “, “शिक्षकों पर अत्याचार बंद करो “, “एफआईआर वापस लो ” जैसे नारे लगाते दिखे.

दूसरे चरण में राज्यभर में प्रदर्शन की तैयारी

राज्य परिषद के आह्वान पर दूसरे चरण के आंदोलन के तहत शनिवार को झारखंड के सभी जिलों में मूल्यांकन केंद्रों पर कार्य कर रहे शिक्षक काला पट्टी लगाकर विरोध जताएंगे. वे मैट्रिक और इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन करते हुए दोपहर में अपने जिलों के उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, और शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपेंगे. ज्ञापन में वही प्रमुख मांगें दोहराई जाएंगी.

मूल्यांकन केंद्रों पर आज होगा कलमबंद विरोध

पश्चिमी सिंहभूम जिले में शनिवार को को सभी विद्यालयों प्राथमिक से प्लस टू तक के शिक्षक काला पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. जिले के दो मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षक कलमबंद हड़ताल करते हुए मूल्यांकन कार्य का विरोध करेंगे. शिक्षकों ने स्पष्ट किया है कि जब तक शिक्षक अजय कुमार महतो को न्याय नहीं मिलता, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel