जैंतगढ़. झारखंड समग्र शिक्षा अभियान के आदेश के तहत राज्य के सभी कोटि के प्राथमिक शिक्षकों को आगामी 30 जून तक 50 घंटे का ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण करना है. अधिकतर शिक्षक अभी तक 50% भी प्रशिक्षण पूरा नहीं कर पाये हैं. इसके कई कारण गिनाये जा रहे हैं. शिक्षकों ने बताया जे गुरु जी ऐप पर 50 घंटे का ऑनलाइन प्रशिक्षण पूरी करना है. प्रतिदिन चार से पांच घंटे प्रशिक्षण लेने पर भी कोई खास प्रगति नहीं हो रही है. कभी सर्वर की समस्या है, तो कभी नेट स्लो. स्कूल के समय व छुट्टी में ऐप नहीं खुल रहा. कई बार फिर से लॉगिन करना पड़ रहा है. इधर, पारा शिक्षकों ने बताया उनका सहायक आचार्य का डीवी यानी डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का काम चल रहा है. ऐसे में शिक्षक कागज दुरुस्त करने, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति, आई व एफिडेफिट के चक्कर में दौड़ लगा रहे हैं. इस वजह से भी वे प्रशिक्षण नहीं ले पा रहे हैं. पारा शिक्षकों ने एक महीने और समय बढ़ाने की मांग की है. रविवार छुट्टी के दिन शिक्षक मोबाइल में व्यस्त रहे. अधिकांश का ऐप खुला ही नहीं. शिक्षक एक दूसरे शिक्षकों से स्थिति जानने के प्रयास दिन भर करते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

