22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : दो साल बीतने के बाद भी दो सेमेस्टर बाकीभर्ती परीक्षाओं से वंचित विद्यार्थी, आक्रोश

कोल्हान विश्वविद्यालय. बीएड सत्र 2023-25 की परीक्षाएं अटकीं, जून 2025 में पूर्ण होना था कोर्स

चाईबासा/ चक्रधरपुर.

कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की लगातार लापरवाही और शैक्षणिक गतिविधियों में हो रही देरी के कारण बीएड सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों का भविष्य गंभीर संकट में पड़ गया है. निर्धारित मानकों के अनुसार, यह सत्र जून 2025 तक पूर्ण हो जाना चाहिए था, लेकिन विश्वविद्यालय अब तक केवल दो सेमेस्टर की ही परीक्षा आयोजित कर सका है, जबकि पाठ्यक्रम कुल चार सेमेस्टर का है. छात्रों के अनुसार, बीएड सेमेस्टर-2 की परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित हुई थी. इसके बाद लगभग नौ महीनों का लंबा अंतराल बीत चुका है, लेकिन सेमेस्टर-3 की परीक्षा तिथि अब तक घोषित नहीं की गयी है. हालांकि, परीक्षा फॉर्म भरवा लिए गए हैं, लेकिन परीक्षा कार्यक्रम जारी न होने से छात्र बेहद नाराज और चिंतित हैं.

भर्ती परीक्षाओं से वंचित हो रहे विद्यार्थी

परीक्षाओं में हो रहा विलंब उन छात्रों के लिए सबसे अधिक नुकसानदेह साबित हो रहा है, जो विभिन्न शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए पात्र थे. झारखंड की सहायक आचार्य भर्ती, केंद्रीय विद्यालय संगठन की शिक्षक नियुक्ति, नवोदय विद्यालय समिति की भर्ती, इन सभी में बीएड की डिग्री या अध्ययन स्थिति प्रमाण अनिवार्य है. परीक्षा लंबित रहने के कारण अधिकतर विद्यार्थी इन महत्वपूर्ण नियुक्ति प्रक्रियाओं में आवेदन तक नहीं कर पाए, जिससे उनका रोजगार का महत्वपूर्ण अवसर छिन गया. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय की लापरवाही ने न केवल उनका शैक्षणिक भविष्य रोक दिया है, बल्कि नौकरी के अवसर भी समाप्त कर दिये हैं. कोल्हान विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी बीएड कॉलेजों में छात्र-छात्राओं में नाराजगी है. बीएड सत्र 2023-25 की लगातार विलंबित परीक्षाओं को लेकर झामुमो युवा मोर्चा के जिला सचिव एवं पूर्व छात्र प्रतिनिधि मंजीत हांसदा ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया में सुस्ती के कारण हजारों विद्यार्थियों का करियर जोखिम में पड़ गया है. कहा कि वे जल्द ही कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात कर छात्रों की समस्याओं को उठायेंगे.

बीएससी नर्सिंग का परीक्षा फाॅर्म 10 दिसंबर से भरें

चाईबासा. बीएससी नर्सिंग के सत्र 2024-28 के सेकेंड सेमेस्टर, सत्र 2023-27 के थर्ड सेमेस्टर, सत्र 2022-26 के फिफ्थ सेमेस्टर और सत्र 2021-25 के सिक्स्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी 10 दिसंबर से 24 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने संबंधी अधिसूचना मंगलवार को केयू के परीक्षा विभाग ने जारी की. विद्यार्थियों को निर्धारित परीक्षा शुल्क 1500 रुपये जमा करना होगा. वहीं, 25 दिसंबर 2025 से 01 जनवरी 2026 तक 500 रुपए का विलंब शुल्क जमा कर फॉर्म भर सकेंगे. कॉलेजों को परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी समेत शुल्क को 3 जनवरी से लेकर 4 जनवरी तक जमा करने का निर्देश परीक्षा विभाग ने दिया है. विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म को www.kuuniv.in अथवा www.kolhanuniversity.nic.in भर सकते हैं.

एमएड फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 10 दिसंबर से

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के एमएड फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2024-26) के विद्यार्थियों की परीक्षा 10 दिसंबर, 12 दिसंबर, 15 दिसंबर, 17 दिसंबर और 19 दिसंबर को होगी. इस संबंध में केयू के परीक्षा विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी. परीक्षा के लिए अपराह्न 1 बजे से शाम के पांच बजे का समय निर्धारित किया गया है. विद्यार्थियों को आधा घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग के लिए कहा गया है. केयू एमएड विभाग के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र टाटा कॉलेज चाईबासा निर्धारित किया गया है. विशेष जानकारी संबंधित विद्यार्थी अपने विभाग से प्राप्त कर सकते हैं.

एमएड थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 11 दिसंबर से

केयू के एमएड थर्ड सेमेस्टर (सत्र 2023-25) के परीक्षार्थियों की परीक्षा की अधिसूचना मंगलवार को परीक्षा विभाग ने जारी की. यह परीक्षा 11 दिसंबर, 13 दिसंबर, 16 दिसंबर, 18 दिसंबर व 20 दिसंबर को ली जायेगी. परीक्षा के लिए समय अपराह्न 1 बजे से शाम के 4 बजे निर्धारित किया गया है. परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. केयू के एमएड विभाग के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र टाटा कॉलेज बनाया गया है. इस संबंध में विद्यार्थी अपने विभाग से विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

10 से परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे विद्यार्थी

चाईबासा. केयू के परीक्षा विभाग ने मंगलवार को बी फार्मेसी के सत्र 2025-29 के फर्स्ट सेमेस्टर, सत्र 2024-28 के सेकेंड सेमेस्टर, सत्र 2023-27 के थर्ड सेमेस्टर और सत्र 2022-26 के फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि की अधिसूचना जारी की. विद्यार्थी निर्धारित 1500 रुपये शुल्क जमा कर 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे. वहीं, 25 दिसंबर से 01 जनवरी 2026 के बीच अतिरिक्त शुल्क 500 रुपये देकर फॉर्म भर सकेंगे. कॉलेजों को विद्यार्थियों से प्राप्त परीक्षा शुल्क व फॉर्म को 3 जनवरी से 4 जनवरी 2026 तक केयू के परीक्षा विभाग में जमा कराने का निर्देश दिया गया है. विद्यार्थी www.kuuniv.in अथवा www. kolhanuniversity. ac.in पर जाकर अपना ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए विद्यार्थी अपने संबंधित कॉलेजों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

– कोल्हान विश्वविद्यालय में मेथड पेपर्स का हो रहा संयोजन, जल्द होंगी परीक्षाएं

कोल्हान विश्वविद्यालय में संचालित सीबीसीएस प्रणाली के तहत विभिन्न कोर्सों के लिए विद्यार्थियों की मांग के अनुसार, विभिन्न मेथड पेपर उचित संयोजन के साथ जोड़े गये हैं. विश्वविद्यालय परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है. बहुत जल्द इन विद्यार्थियों की परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी.-

डॉ. रिंकी दोराई

, परीक्षा नियंत्रक

केयू के 10वें रजिस्ट्रार बने डॉ रणजीत कर्ण

चाईबासा.

कोल्हान विश्वविद्यालय के नये रजिस्ट्रार (कुलसचिव) डॉ रणजीत कुमार कर्ण बनाये गये हैं. मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने अधिसूचना जारी की. राज्यपाल ने 2008 बैच के भौतिकी विज्ञान विभाग के प्रो. डॉ रणजीत कुमार कर्ण को कुलसचिव के रूप में मनोनीत किया है. मंगलवार को डॉ कर्ण ने पदभार ग्रहण किया. ज्ञात हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय के 10वें कुलसचिव का कार्यकाल 28 नवंबर को समाप्त हो गया था. अगले रजिस्ट्रार की दौड़ में तीन लोग शामिल थे. इनमें अंग्रेजी (पीजी) के पूर्व विभगाध्यक्ष डॉ नरेश कुमार, परीक्षा विभाग के ओएसडी डॉ प्रभात कुमार और डॉ रणजीत कुमार थे. निर्वतमान कुलसचिव डॉ पी सियाल को विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोशल साइंस के डीन के रूप में पूर्व में मनोनीत कर दिया गया था. वर्तमान में डॉ रणजीत कुमार कर्ण विश्वविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल के को-ऑर्डिनेटर सह पीजी भौतिकी विज्ञान विभागाध्यक्ष हैं. नये पद के साथ में उनके समक्ष कई चुनौतियां होंगी.

अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में शोध पत्रों को मिली है जगह

चाईबासा. डॉ. रंजीत कुमार कर्ण ने एमएससी आइआइटी जी सीएसआइआर, यूजीसी नेट और पीएचडी हैं. उनके अनुसंधान का विषय एक्स रे उपकरण, स्पेक्ट्रोस्कॉपिक सेटअप, कंप्यूटेशनल फिजिक्स, नैनो मैटेरियल, स्मार्ट फंक्शनल मैटेरियल व गूगल स्कॉलर हैं. इसके साथ नेचर, स्प्रिंगर, एआइपी, आइओपी, एल्सेवियर आदि अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में उनके शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं. वे कई अनुसंधान परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं.

पूर्व सीनेट सदस्य ने कुलसचिव को शुभकामनाएं दी

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के नये कुलसचिव को विवि के पूर्व सीनेट सदस्य सह चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक और कोल्हान प्रमंडल चेंबर समेत झारखंड चेंबर के पदाधिकारी नितिन प्रकाश ने शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां संकल्पना के अनुरूप पूर्ण हों.

समयबद्ध सत्र, शिक्षक की कमी दूर करने पर काम कर रहा विवि

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए कुलपति प्रो. डॉ अंजिला गुप्ता ने मिशन मोड में कार्य शुरू किया है. कुलपति ने बताया कि शैक्षणिक सत्र को ससमय पूरा करना व शिक्षकों की कमी दूर करना प्राथमिकता है. समय पर सत्र पूरा करने के लिए परीक्षा विभाग को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. विद्यार्थियों का भविष्य विवि के लिए सर्वोपरि है. वे अच्छे संस्थानों में नामांकन लेकर सपने साकार कर सकें. विश्वविद्यालय के पीजी समेत अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करना है. विवि प्रशासन ने मानव संसाधन विकास विभाग को रोस्टर बनाकर भेजा है. विश्वविद्यालय अपने स्तर पर गेस्ट फैकल्टी व इयर टॉपरों से कमी को दूर करने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों समेत कॉलेजों के प्राचार्य व विभागाध्यक्षों को समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है.

केयू को आदर्श स्थिति में लाने के कार्य जारी

कुलपति ने कहा कि अंगीभूत कॉलेजों समेत विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचना को व्यवस्थित करने पर काम चल रहा है. लंबे समय से समस्याओं से घिरे विश्वविद्यालय को पटरी पर लाने के लिए अलग-अलग एंगल से कार्य किया जा रहा है. केयू को आदर्श स्थिति में लाने के लिए कार्य चल रहा है. गौरतलब हो कि 26 नवंबर, 2025 को दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति ने सत्र में विलंब व विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी पर चिंता जाहिर की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel