चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एसआर रुंगटा बी-डिवीजन क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में एसआर रुंगटा ग्रुप ने फ्रेंडस क्लब चाईबासा को तीन विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल का मैच चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट मैदान में खेला गया. टॉस फ्रेंड्स क्लब चाईबासा ने जीता और पहले बल्लेबाजी की. फ्रेंड्स क्लब ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 242 रन बनाये. शिवम पटेल ने 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 80 रन बनाये. कप्तान विमलेश नाग ने 4 चौकों और 2 छक्कों के साथ 55 रन बनाये. अन्य खिलाड़ियों में राजकुमार नायक 29, वत्सल सिंह नाबाद 24, ओम वर्मा 20 और कार्तिकेय पाठक 15 रन बनाये. एसआर रूंगटा के श्याम शर्मा ने 29 रन देकर 3 विकेट लिये, विजय रोहित ने 41 रन देकर 3 विकेट, विवेक रंजन और अभिषेक महतो ने 1-1 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआर रूंगटा ग्रुप ने 29.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 245 रन बनाकर मैच जीत लिया. प्रीतम महतो ने 6 छक्के और 2 चौके की मदद से 58 रन और अभिषेक कच्छप ने 5 चौके और 2 छक्कों का मदद से 53 रन बनाये और नौ ओवर में पहली विकेट की शतकीय साझेदारी की. अन्य बल्लेबाजों में विजय रोहित 34, कुलदीप मंडल नाबाद 25, रोबिन लोहरा 20 और रौशन कुमार साहु 19 रन बनाये. फ्रेंड्स क्लब की ओर से सुभाष जोंको ने 53 रन देकर 3 विकेट, चंदन गोप ने 35 रन देकर 2 विकेट और देव राज ने 37 रन देकर 2 विकेट लिये. फाइनल मुकाबला एसआर रुंगटा ग्रुप और जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब से बुधवार को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

