नोवामुंडी.
नोवामुंडी बाजार के ओवरब्रिज पिलर संख्या 5 के निकट बाइक सवार अपराधियों ने कुदामसादा गांव के दंपती से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गयी है. आसपास की दुकानों के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद बाइक सवार दोनों युवक तेज गति से भाग निकले. इस कारण उसकी बाइक का नंबर भी नहीं दिखा. जानकारी के अनुसार घटना सोमवार दोपहर 12.30 बजे की है. पति बुधराम लागुरी (50) व पत्नी रोयबारी लागुरी बैंक ऑफ इंडिया से 30 हजार रुपये की निकासी कर घर के लिए निकले. दोनों ओवरब्रिज के पिलर संख्या 4 के नजदीक जैसे ही पहुंचे पीछे से बाइक सवाल दो युवक तेज गति से झपट्टा मारते हुए बैग छीनकर जगन्नाथपुर की ओर भाग निकला. झपट्टा इतनी तेजी से मारी गयी कि पति के हाथ में बैग की डंडी रह गयी. उसे पकड़ने के प्रयास में बुजुर्ग दंपती उसके पीछे कुछ देर तक दौड़ते दिखे.पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की
नोवामुंडी पुलिस ने आसपास के लोगों व दुकानदारों से घटना की जानकारी ली. पुलिस इस मार्ग की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. दिनदहाड़े छिनतई की इस घटना से शहरवासियों में दहशत का मौहाल है. कुछ माह पहले ही संग्राम साई के मेन रोड में सुबह में एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है. नोवामुंडी थाना में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है