25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : सेवानिवृत्त रेलकर्मी सामाजिक कार्य व परिवार के लिये समय दें : अमरेंद्र

रेल मंडल से सेवानिवृत्त 32 रेलकर्मियों को दी गयी विदाई

चक्रधरपुर. रेलवे रोजाना लाखों यात्रियों को देश के विभिन्न स्थानों तक पहुंचा रही है. यह रेलकर्मियों के समर्पण, अथक परिश्रम एवं निष्ठापूर्वक कार्य से ही संभव हो रहा है. रेलकर्मियों के उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जायेगा. महात्मा गांधी सभागार में शुक्रवार को आयोजित रेल मंडल से 32 सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के विदाई समारोह में मंडल कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र नाथ मिश्रा ने यह बातें कही. श्री मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं है. अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, ताकि रेलवे की विभिन्न सेवाओं का भरपूर लाभ उठा सकें. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त रेलकर्मी अपने परिवार को समय दें. सामाजिक व पारिवारिक उत्थान के कार्यों में अपने को व्यस्त रखें. समारोह में चक्रधरपुर रेल मंडल से नवंबर में सेवानिवृत्त 32 रेलकर्मियों को विदाई दी गई. साथ ही उन्हें भारतीय रेल का प्रतीक चिह्न व जरूरी कागजातों को समर्पित किया गया. इस मौके पर एडीएफएम विजय बारला व सभी कार्मिक निरीक्षक व सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के परिजन उपस्थित थे. 29 नवंबर को एएससी दिनेश सिंह सोय समेत कुल 32 रेलकर्मी सेवानिवृत्त हो गये. इसमें वाणिज्य से एक, विद्युत आरएसओ से 3, विद्युत टीआरएस से 4, इंजीनियरिंग से 7, यांत्रिक से 4, मेडिकल से 2, परिचालन से 6, कार्मिक से 2, सुरक्षा से एक व दूरसंचार व संकेत से एक शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें