8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : पाक कला में पुलहातू की लीलावती पहले स्थान पर

पाक कला में पुलहातू की लीलावती पहले स्थान पर

चाईबासा.

जिला समाज कल्याण शाखा द्वारा मंगलवार को जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता सह पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन जिला जनसंपर्क कार्यालय में समारोहपूर्वक किया गया. इस मौके पर पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 10 परियोजनाओं की 48 सहायिकाओं ने भाग लिया. पाक कला प्रतियोगिता में सदर प्रखंड के पुलहातु-बी आंगनबाड़ी केंद्र की लीलामुनी कुजूर को प्रथम, नोवामुंडी के खास आंगनबाडी केंद्र जामदा-2 की जम्बुवती देवी दूसरे व नोवामुंडी प्रखंड के ही बड़ाजामदा-1 आंगनबाडी केंद्र की मीरा देवी तीसरे स्थान पर रही. इस कार्यक्रम में उपायुक्त, अपर उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के अलावा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

पाक कला को प्रभावी बनाने के लिए दिया जायेगा प्रशिक्षण : डीसी

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि पाक कला प्रतियोगिता में सहायिकाओं द्वारा विभिन्न व्यंजनों की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. यह काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि पाक कला को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिला की ओर से प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने सभी सहायिका व सेविकाओं की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय सामग्री से निर्मित व्यंजन को बच्चों के पोषण के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती ने बताया कि पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ आठ अप्रैल से किया गया है. उन्होंने कहा कि पोषण पखवाड़ा के तहत 14 दिनों में 1 लाख से भी अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. कार्यकम का संचालन मनोहरपुर के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व धन्यवाद ज्ञापन बंदगांव के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने किया. इस कार्यक्रम में 200 से अधिक सेविका एवं सहायिकाओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel