चाईबासा.
बोकारो के चंदनक्यारी स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय (25 व 26 मई) सीनियर झारखंड राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप के प्रथम दिन पश्चिमी सिंहभूम जिला की एथलीट लक्ष्मी पिंगुवा ने महिलाओं के वर्ग की लंबी कूद में कांस्य पदक और सीता देवगम ने महिलाओं के 100 मीटर दौड़ में कांस्य और तुरी कांडेयांग ने पुरुष वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता. पश्चिमी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव अजय नायक ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिले से 17 खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं. उनकी जीत पर एसोसिएशन की मुख्य संरक्षक सांसद जोबा माझी, विधायक जगत माझी, संरक्षक मुकुंद रुंगटा, अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष नीरज संदवार, बलराज हिंदवार ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है