चक्रधरपुर. चैनपुर पंचायत के बोड़दा गांव में बुधवार दोपहर 12 बजे शॉर्ट सर्किट से प्रेमलाल महतो के घर में आग लग गयी. आग लगने के बाद सभी परिजनों को घर से ग्रामीणों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पर घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया. आग की लपटें तेज होने के कारण कोई भी ग्रामीण घर के अंदर रखे सामान को बाहर नहीं निकाल सके. इस कारण प्रेमलाल महतो को भारी क्षति हुआ है. आग लगने से प्रेमलाल महतो के बेटा का लैपटॉप, मोबाइल, सोना-चांदी, अलमारी, पलंग, बक्सा, कपड़ा, बर्तन, घर में रखे अनाज तथा सभी तरह के कागजात जलकर राख हो गये हैं. घर के अंदर नकद रखे 30 हजार रुपये भी जल गये. जबकि महिला समिति के बक्सा में रखे 80 हजार रुपये भी जलकर राख हो गये. साथ ही बैंक के पासबुक भी जल गये हैं.
आग लगने से परिजन को भारी नुकसान हुआ है.
परिजनों ने बताया कि उनका कोई दूसरा घर नहीं हैं. आग लगने से घर का 75 फीसद हिस्सा जल गया है. उन्हें काफी परेशानी होगी. वहीं पीड़ित प्रेमलाल महतो ने बताया कि आगजनी की घटना से उन्हें लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ हैं. इस संबंध में चक्रधरपुर थाना तथा अंचल कार्यालय में आवेदन देने की बात कही. इधर आग लगने की घटना ग्रामीणों ने चक्रधरपुर पुलिस को दी. चक्रधरपुर पुलिस ने तुरंत अग्निशामक वाहन घटना स्थल पर भेजा. इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है