19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूब क्षेत्र के रैयतों को भड़काने का काम नहीं करने की नसीहत दी

ईचा डैम विरोधी संघ ने प्रेसवार्ता कर झामुमो नेता के बयान की निंदा की

-ईचा डैम विरोधी संघ ने प्रेसवार्ता कर झामुमो नेता के बयान की निंदा की

तांतनगर.

तांतनगर प्रखंड जिला परिषद सदस्य सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष की ओर से ईचा डैम बनवाने संबंधी बयान से ईचा डैम विरोधी संघ में आक्रोश है. ईचा खरकई बांध विरोधी संघ के सह संयोजक योगेश कालुंडिया ने बुधवार को ईलिगाड़ा में प्रेसवार्ता कर जवाहर बोयपाई को अपनी हद में रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जब आपकी पार्टी (झामुमो) में डैम को रद्द करवाने ताकत नहीं है, तो डूब क्षेत्र के रैयतों को भड़काने का काम नहीं करें. डैम पर ओछी राजनीति कर अफवाह नहीं फैलाने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि जवाहर बोयपाई तांतनगर प्रखंड जिला परिषद सदस्य सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष के पद पर आसीन हैं. इतने पद होने के बावजूद डूब क्षेत्र या प्रखंड क्षेत्र में आपने क्या काम किया है. सिर्फ बरगला कर लोगों को उकसाने व भड़काने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि संघ के फरमान से विचलित होकर अपने राजनीतिक नशे में चूर झामुमो नेता अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. बोयपाई का यही रवैया रहा, तो जिला परिषद को गांव से खदेड़ने का काम किया जायेगा. ज्ञात हो कि जवाहर बोयपाई ने तुईबाना (डूब क्षेत्र) में डैम बनाने की बात कह ग्रामीणों को उकसाते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट किया था. जिसका संघ के पदाधिकारियों ने संज्ञान ले सत्यता की जांच के बाद प्रेसवार्ता की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें