11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलना ही क्रिसमस

पश्चिमी सिंहभूम जिले में गुरुवार को क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिले में गुरुवार को क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया. सुबह से गिरजाघरों में उल्लास का माहौल रहा. इसाई समाज के लोग प्रभु यीशु की विशेष आराधना में शामिल हुए. चर्चों के पल्ली पुरोहितों ने प्रेम, शांति और क्षमा का संदेश दिया. बताया कि क्रिसमस का असली मतलब प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलना है. यह केवल उपहारों का आदान-प्रदान या उत्सव मनाने का दिन नहीं है, बल्कि यह यीशु के जीवन और शिक्षाओं को याद करने और उन्हें अपने दैनिक जीवन में उतारने का अवसर है.

बाइबल पाठ करते हुए यीशु का संदेश सुनाया

चाईबासा शहर के गिरजाघरों (चर्चों) में गुरुवार की सुबह विशेष प्रार्थना सभा हुई. चर्च के पल्ली पुरोहितों ने मिस्सा पूजा की. बाइबल पाठ करते हुए यीशु का संदेश सुनाया. इसमें मसीही समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी. चरनी में प्रभु के दर्शन को लोग उत्साहित रहे. वहीं, सांता क्लॉज बनकर लोगों के बीच उपहार बांटे गये.

लोगों ने घरों में केक काटे, पकवान बने

मसीही समुदाय के लोगों ने अपने-अपने घरों में केक काटे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का जश्न मनाया गया. घरों में पकवान बनाकर आसपास के लोगों को खिलाये गये. मसीही समाज के घरों में उत्सव का माहौल रहा.

माता मरियम का दर्शन कर जलायी मोमबत्ती

रोमन चर्च में गुरुवार की शाम को लोगों ने माता मरियम का दर्शन किया. मोमबत्ती जलाकर खुशियां मनायीं. चर्चों को जगमग रोशनी से सजाया गया. युवतियां व बच्चियां चरनी के साथ सेल्फी लेती रहीं. रोमन कैथोलिक चर्च में सुबह 7.30 बजे हिंदी भाषा में पल्ली पुरोहित फादर निकोलस केरकेट्टा और दूसरी सभा 8.30 बजे हो भाषा में फादर अगस्तीन कुल्लू और फादर युजिन एक्का ने मिस्सा पूजा की. वहीं जीइएल चर्च में पुल्ली पुरोहित पादरी जोरोंग सुरीन ने सुबह 8 बजे, सीएनआइ चर्च में सुबह 7 बजे पेरिस के रेब्ह पादरी रविकेश मनोज नाग, सहायक पादरी तथा पेंतिकॉस्टल चर्च ऑफ गॉड में पास्टर जॉर्ज केरकेट्टा ने प्रार्थना सभा की. इसके पूर्व रात 12 बजते ही चर्चों के घंटे बज उठे. इसके साथ मसीही समाज के आराध्य प्रभु यीशु धरा पर प्रकट हो उठे. ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात…, खुशी की रात आयी है, शांति की रात, अमन की रात, हमारी रात आयी है… कैरोल के साथ सभी ने प्रभु यीशु के जन्म की खुशी मनायी. हर कोई खुशी और उल्लास में झूम उठा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel