तांतनगर. तांतनगर ओपी क्षेत्र के बोंगा सिंदरी के पास शुक्रवार को पुलिस ने पेड़ पर फंदे से लटका शव बरामद किया. स्थानीय लोगों ने मृतक की शिनाख्त बोंगा सिंदरी गांव निवासी लोबिन तांती (24) के रूप में की. बत्या जाता है कि पत्नी की मौत के बाद बहुत दुखी रहती था. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात बोंगा सिंदरी गांव में छऊ नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था. गांव के लोग कार्यक्रम देखने गये थे. लोबिन भी छऊ नृत्य देखने गया था. वह देर रात घर नहीं लौटा था. उसने गुरुवार की रात गांव से कुछ दूर कासेया व पुंडीगुटू के सीमावर्ती क्षेत्र में एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि करीब एक माह पहले उसकी पत्नी की मृत्यु हो गयी थी. इसके बाद से वह काफी दुखी रहता था. उसका एक छोटा बच्चा भी है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है