चक्रधरपुर.
कोल्हान नितिर तुरतुंग के चक्रधरपुर केंद्र में आदिवासी मित्र मंडल की ओर से शनिवार को पर्यावरण दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत छात्रों के लिए पर्यावरण संरक्षण की थीम पर आधारित निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसके साथ ही प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने के विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें प्लास्टिक के दुष्प्रभावों और इसके उपयोग को कम करने के उपायों पर चर्चा की गयी.कार्यक्रम में रोशनी फाउंडेशन की ओर से छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करना था. वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों को भविष्य के लिए प्रेरित किया. यह आयोजन न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल रहा, बल्कि छात्रों को शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे गया. कार्यक्रम में रवीन्द्र गिलुवा, पंकज बांकिरा, कोल्हान नितिर तुरतुंग के कार्यालय सचिव हेमंत सामड, रोशनी फाउंडेशन के प्रतिनिधि सुरजीत नाग और साधु हो तथा शिक्षक गौतम गागराई, जीतू बोदरा और राज किशोर पुरती उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है