चाईबासा.
कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय विभाग द्वारा मानविकी, सामाजिक विज्ञान, साइंस व कॉमर्स के सत्र 2025-29 के प्रथम समेस्टर में चार वर्षीय कोर्स में नामांकन के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी की गयी. नामांकन व पंजीकरण के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया कॉलेजों में नामांकन समिति के माध्यम से कराया जाना है. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्यों को भी आवश्यक निर्देश दिया गया है. यूजीसी की नई शिक्षा नीति 2020 के तहत केयू के चार वर्षीय यूजी कोर्स में ऑनलाइन नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा. www.jharkhanduniversities.nic.in से ऑनलाइन नामांकन होगा. नामांकन में प्रोफेशनल व वाेकेशनल कोर्स को तत्काल शामिल नहीं किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है