चाईबासा. चाईबासा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल बच्ची, युवतियों व महिलाओं से छिनतई के दो आरोपियों को मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपियों में सदर थाना क्षेत्र के गांधीटोला नीमडीह मोहल्ला निवासी आशुतोष गुप्ता उर्फ अंशु (23) और न्यू कॉलोनी नीमडीह निवासी रवि कुमार साव (32) शामिल है. भुक्तभोगी विजय लक्ष्मी सोय के बयान पर 23 मई, 2025 को थाना में दोनों के खिलाफ बैग छिनतई का मामला दर्ज हुआ था. उन्होंने बताया कि 22 मई की शाम करीब पांच बजे गितिलपी स्थित केनरा बैंक के एटीएम से रुपये निकालने जा रही थी. इस क्रम में ब्लॉक रोड के पास पीछे से स्कूटी पर दो युवक आये. पीछे बैठे युवक ने धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद मारपीट कर बैग और मोबाइल छिन लिया. उसके शोर मचाने पर तेजी से भागने के क्रम में दोनों आरोपी गिर गये. लोगों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है