तांतनगर.ईचा-खरकई बांध विरोधी संघ कोल्हान ने शुक्रवार को चाईबासा के तांबो चौक पर मुख्यमंत्री, मंत्री दीपक बिरुवा, विधायक चमरा लिंडा, सांसद जोबा माझी व विधायक निरल पुरती का पुतला फूंका गया. सरकार व मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की गयी. इस दौरान तांबो चौक पर करीब एक घंटा जाम लगा रहा. संघ ने बीते दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई टीएसी बैठक में ईचा डैम के पुनर्निर्माण की सहमति और गांव-गांव में लाइसेंसी शराब दुकान खोलने के प्रस्ताव के विरोध में किया गया. इसका नेतृत्व ईचा-खरकई बांध विरोधी संघ के अध्यक्ष बीरसिंह बुड़ीउली ने किया. उन्होंने कहा कि ईचा डैम पुनर्निर्माण पर सहमति देकर झामुमो ने साफ कर दिया कि नीयत सही नहीं है. ईचा डैम निर्माण का हर स्तर पर विरोध किया जायेगा. गांवों में टीएसी के प्रस्ताव से लोगों को अवगत कराकर विरोध किया जायेगा. इस सरकार से विश्वास उठ गया है. उन्होंने शराब नीति का विरोध किया.
मौत का सौदा है सरकार की नीति
संघ के सचिव सुरेश सोय ने कहा कि झारखंड सरकार की नीति आदिवासियों की मौत का सौदा है. गांवों में शराब दुकान खोलने की नीति आदिवासियों के लिए घातक है. ऐसी नीति के निर्धारण से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ईचा डैम निर्माण का पुरजोर विरोध किया जायेगा. जरूरत पड़ी, तो रांची में विराट धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. पुतला दहन में रेयंस सामड, माधव चंद्र कुंकल व साधु हो आदि ने संबोधित किया. पुतला दहन कार्यक्रम की वजह से तांबो चौक के पास टाटा-चाईबासा एनएच करीब एक घंटा तक जाम रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है