चाईबासा.
सिंहभूम स्पोटर्स एसोसिएशन मैदान में सोमवार को एसएसए सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कोंकार्ड स्पोर्टस क्लब चाईबासा और एसएसए जूनियर ब्वॉयज क्लब चाईबासा के बीच खेला गया. जिसमें एसएसए जूनियर ब्वॉयज क्लब ने 2-1 से जीत दर्ज की. एसएसए के अर्जुन हांसदा एवं रवि सोरेन ने 1-1 गोल कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी. कोंकॉर्ड स्पोर्ट्स की ओर से गोविंद कालुंडिया ने एकमात्र गोल किया.खेल से नयी प्रतिभाओं को मिलेगी पहचान : मिथिलेश ठाकुर
लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह सिंहभूम स्पोट् र्स एसोसिएशन के महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर उर्फ मुन्नू ठाकुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया. कहा कि यह आयोजन न केवल क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को मंच देता है, बल्कि स्थानीय समुदाय में खेल के प्रति जागरुकता भी बढ़ाता है. सिंहभूम के इस खेल आयोजन से उम्मीद है कि नयी प्रतिभाओं को पहचान मिलेगी और खेल संस्कृति को भी मजबूत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम में फुटबॉल का एक अलग ही क्रेज है. यहां से खिलाड़ियों ने राज्य व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच कर जिला व राज्य का नाम रोशन किया है.एसएसए की नयी कमेटी का जल्द होगा गठन
श्री ठाकुर ने कहा कि निकट भविष्य में सिंहभूम स्पोटर्स एसोसिएशन की आमसभा होगी और जल्द ही नयी कमेटी का गठन किया जायेगा. मौके पर समाजसेवी सुनील प्रसाद साव, त्रिशानु राय, उरांव समाज के अध्यक्ष संचू तिर्की, अनिल लकड़ा, अर्जुन बानरा, कुलचंद कुजूर, सुबोध खंडाइत, इ हक, लव आल्डा, मानकी कुदादा, लालू कुजूर, पवित्रो भट्टाचार्य समेत एसएसए के सभी सदस्य व अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

