चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में 30 अक्तूबर से पांच नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा. इस आयोजन को अंतिम रूप देने के लिये श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह संचालन समिति की बैठक रविवार को चक्रधरपुर वन विश्रामागार में अध्यक्ष प्रो नागेश्वर प्रधान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला के राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव मौजूद थे. बैठक में कार्यक्रम को अर्थ संग्रह व कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर अंतिम रूपरेखा तय की गयी. प्रचार प्रसार, महिला व युवा टीम, कार्यक्रम संचालन समूह का गठन किया गया. बैठक में कोल्हान स्तर पर कार्यक्रम को भव्य रूप देने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कोल्हान के लिए गौरवपूर्ण अवसर है. इस तरह का धार्मिक आयोजन सामुदायिक भागीदारी और भक्तिभाव से संपन्न होता है. श्रीमद् भागवत कथा का समाज में बड़ा ही महत्व है. श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से व्यक्ति के मन एवं आत्मा का शुद्धिकरण होता है. यह कथा भगवान श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त करने का भी एक जरिया है. ऐसे बड़े धार्मिक आयोजन समुदाय के लोगों को एक मंच पर लाकर आपसी प्रेम और सद्भाव को बढ़ाता है. बड़े हर्ष की बात है कि चक्रधरपुर में श्रीमद् भागवत कथा का बड़ा आयोजन हो रहा है. यह कथा व्यक्ति के सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन को बेहतर बनाने में मदद साबित होगी. उन्होंने इस आयोजन को लेकर हरसंभव मदद करने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी दिलीप प्रधान ने किया. इस मौके पर दिलीप प्रधान, पद्मकेश दुबे, शिवपूजन सिंह, दिलीप प्रधान, विकास मिश्रा, सरोज प्रधान, कामाख्या प्रसाद साहु, खिरोद महतो, सुलोचन प्रधान, जगदीश नायक, तीरथ जामुदा, मनोज प्रमाणिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

