25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : साइबर अपराधियों से सावधान रहें सेवानिवृत्त रेलकर्मी : डीआरएम

डॉ एस सरेन समेत 72 रेलकर्मी हुए सेवानिवृत्त

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत 72 रेलकर्मी 30 मई को सेवानिवृत्त हो गये. चक्रधरपुर के महात्मा गांधी सभागार में सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को विदाई दी गयी. समारोह में उन्हें सेवा प्रशस्ति प्रमाण पत्र, पेंशन पेमेंट ऑर्डर पुस्तिका, स्वास्थ्य सेवा कार्ड व सभी दस्तावेज प्रदान किये गये. मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनकी रेलवे के प्रति समर्पण, निष्ठा एवं अतुलनीय योगदान के लिये आभार व्यक्त किया. मौके पर उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को साइबर अपराधों से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस डिजिटल युग में चोरी व ठगी चल रही है, चौकस रहने की जरूरत है.

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा ने सभी सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को रेल सेवा के लिए बधाई दी. रिटायर्ड लाइफ को आनंदपूर्वक व्यतीत करने की बात कही. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा, मंडल कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र मिश्रा, डॉ जी सोरेन, डॉ श्याम सोरेन, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक एस बरला आदि मौजूद थे.

डॉ एस सरेन समेत 72 रेलकर्मी हुए सेवानिवृत्त

चक्रधरपुर रेल मंडल से रेलवे अस्पताल के चिकित्सक डॉ एस सरेन, अकाउंटस से 3, वाणिज्य से 5, विद्युत से 15, अभियंत्रण विभाग से 20, यांत्रिक विभाग से 14, स्वास्थ्य विभाग से 2, परिचालन विभाग से 5, कार्मिक विभाग से 2, संकेत व दूरसंचार से 3, अभियंत्रण (निर्माण) से 2 सेवानिवृत्त हुये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel