चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी प्रखंड स्थित छोटा जामबनी गांव की बसंती कुमारी का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ है. उक्त आयोजन 16 व 17 जुलाई को जर्मनी में होगा. जिला ओलिंपिक एसोसिएशन के सचिव अजय नायक ने बताया कि बसंती कुमारी ने पिछली बार 2023 में चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग ले चुकी है. उसे 10 किलोमीटर दौड़ में सातवां स्थान मिला था. इस बार वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ट्रायल के हाफ मैराथन के लिए चयनित हुई है. बसंती को एसआर रुंगटा ग्रुप से सहयोग प्राप्त है. वह नासिक में अभ्यास कर रही है. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयनित होने पर एसआर रुंगटा ग्रुप के हेड मुकुंद रुंगटा, जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश समेत सभी पदाधिकारियों ने बसंती को बधाई दी है.अभाव के कारण बीच में खेल छोड़ देते हैं कई
खिलाड़ी
एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि बसंती की तरह जिले में कई और प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. वे अभाव के कारण बीच में खेल छोड़ देते हैं. उक्त खिलाड़ियों को संघ से मार्गदर्शन मिल जाता है, लेकिन डायट और किट नहीं मिल पाता है. इसके कारण वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं.
जिले में खेलों के ट्रेनिंग सेंटर खोलने की
मांग
जिला ओलिंपिक एसोसिएशन बार-बार खेल विभाग व जिला प्रशासन से मांग करता है कि जिला में विभिन्न खेलों का ट्रेनिंग सेंटर खोला जाये, लेकिन अबतक सार्थक पहल नहीं हुई. कई एथलेटिक्स ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीता है. इनमें धर्मेंद्र हांसदा व अजय नायक हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है