मनोहरपुर.
फीया फाउंडेशन छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कराने में कर रहा सहयोगचिरिया. अजीम प्रेमीजी फाउंडेशन की सालाना 30 हजार रुपये की स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए छात्राएं तेजी से निबंधन करवा रही हैं. फाउंडेशन की ओर से इस स्कॉलरशिप में निबंधन के लिए वेबसाइट लॉन्च की गयी है. इस राशि का खर्च छात्राएं ट्यूशन फीस व शिक्षा संबंधी अन्य खर्च के लिए कर सकेंगी. मनोहरपुर में कार्यशील सामाजिक संस्था फीया फाउंडेशन छात्राओं का रजिस्ट्रेशन करा रहा है. इंटरमीडिएट स्कूलों व कॉलेजों में पहुंचकर छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, जिससे छात्राओं समेत अभिभावकों में हर्ष है. फीया फाउंडेशन के मनोहरपुर के डोंगाकाटा स्थित कार्यालय में संस्था की टीम द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. मालूम हो कि यह स्कॉलरशिप पहले स्नातक पाठ्यक्रम (डिग्री या डिप्लोमा) की संपूर्ण अवधि के लिए दी जायेगी. इसके लिए पात्रता कक्षा-10वीं और 12वीं दोनों को पढ़ाई किसी सरकारी स्कूल से नियमित छात्रा के रूप में पूरी की हो या स्कूल अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा, उतर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में होना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

