चाईबासा. जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनिता सुम्बरुई के आकस्मिक निधन पर विभिन्न दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. साथ ही शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया है. पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अनीता सुम्बरुई के निधन का समाचार सुनकर उनके पैतृक गांव भूता पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि अनीता सुम्बरुई का जीवन समाज और जनसेवा को समर्पित रहा. उनका असामयिक निधन सामाजिक और राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. झामुमो के जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमती सुम्बरुई मिलनसार और शांति प्रिय महिला थीं. शिक्षकों ने परिवार को ढांढ़स बंधाया : जिले के शिक्षक कृष्णा देवगम, विमल किशोर बोयपाई, संजय कुमार जारिका, रामेश्वर सावैयां, वीरेंद्र सोय, क्रियाम बिरुली, नरेश सिंह कुंटिया, डोंका बारी, साधुचरण सावैयां, सुशीला तोपनो व हरिनाथ सुंडी आदि ने स्वर्गीय अनीता सुंब्ररूई के पैतृक गांव भूता पहुंचकर श्रद्धांजलि दी व उनके पति शिक्षक शिवकुमार सुम्बरुई एवं परिवार को ढांढ़स बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है