चाईबासा.
सदर थाना प्रभारी ने रविवार को शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इसके तहत दुकान के आगे तिरपाल लगाकर सामन रखने वाले दुकानदारों को फटकार लगायी और तिरपाल व लकड़ी व बांस को हटाया. शहीद पार्क से लेकर पोस्ट ऑफिस चौक तक अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गयी है. इसके बावजूद यदि सड़कों पर तिरपाल व समान नजर आता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है