बड़बिल. क्योंझर के जोड़ा थाना में दो सड़क दुर्घटनाओं में चार युवकों की मौत हो गयी. वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों ही दुर्घटनाओं में ट्रक काल बनकर सड़क पर दौड़ा. हादसे में कुछ घायलों का इलाज टाटा स्टील व कुछ का क्योंझर जिला मुख्य चिकित्सालय में चल रहा है.
पहली घटना: दो बाइकों की भिड़ंत से सड़क पर गिरे युवकों को ट्रक ने कुचला, तीन की गयी जानपहली घटना सोमवार रात करीब 9.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार, जोड़ा डीएवी स्कूल के निकट फ्लाईओवर पर दो बाइकों में आमने-सामने सीधी भिड़ंत हो गयी. दो बाइकों पर तीन-तीन युवक सवार थे. दुर्घटना के बाद सभी युवक सड़क पर गिर गये. इसी दौरान जोड़ा की तरफ से आ रही लौह अयस्क लदे अज्ञात ट्रक युवकों को रौंदते हुए निकल गयी. हादसे में मौके पर दो युवकों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को टाटा स्टील अस्पताल लाया गया, जहां एक और युवक की भी मौत हो गयी. जबकि अन्य तीन युवक गंभीर रूप से जख़्मी हो गए. मृतकों में मोहन मुंडा, विजय मुंडा तथा मासी मुंडा शामिल हैं. तीनों बामबारी थाना के जोरीबहाल व झुंपरा थाना के कुंजूरडीह निवासी थे. वहीं जख़्मी युवक सुन्दरगढ़ जिला के कोइडा थाना के गोनुवा निवासी है.दूसरी घटना : ट्रक ने बाइक व कार को मारी टक्कर, एक की मौत, चार जख्मी
दूसरी दुर्घटना मंगलवार सुबह 6 बजे बिलाइपदा स्थित एनएच-520 पर हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार रिमिड़ी के पास सिजुकोड़ा निवासी परमेश्वर महंतो व रश्मि रंजन महंतो खड़बंध टाटा स्टील माइंस से अपने गांव जा रहे थे. बिलाइपदा चौक पहुंचते ही तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचलते हुए आगे जा रही कार को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार परमेश्वर की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गयी. वहीं उसके साथी का पैर पूरी तरह जख्मी हो गया. वहीं कार सवार बड़बिल सरेंडा से भुवनेश्वर जा रहे थे. पीछे से ट्रक की टक्कर से कार ट्रेलर से जा टकरायी. हादसे में कार पर सवार तीन लोगों को गंभीर जख्मी हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

