22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : ढोरी फुटबॉल ग्राउंड में हो रहे कार्य पर लगी रोक

Bokaro News : ढोरी ग्राम के ग्रामीणों व रैयताें की बैठक सोतारडीह में हुई.

फुसरो, ढोरी ग्राम के ग्रामीणों व रैयताें की बैठक सोतारडीह में रैयत संजय कुमार चौधरी के आवास में शनिवार को हुई. कमलेश महतो ने बताया कि हाई कोर्ट ने ढोरी फुटबॉल ग्राउंड में हो रहे कार्य काे रोकने का आदेश दिया है. आदेश की प्रतिलिपि बोकारो उपायुक्त, सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक, बेरमो सीओ व बेरमो थाना प्रभारी को दी गयी है.

बैठक में लिया गया ये निर्णय

बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर संवेदक ने हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना की तो आंदोलन किया जायेगा. विदित हो कि ग्राम ढोरी के खाता नं. 70 के प्लॉट नं. 244, 245, 246, 247, 248, 250, 524, 525, 526 के कुल रकवा तीन एकड़ 90 डिसमिल में फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण कार्य आरपी सिंह एंड कंपनी द्वारा किया जा रहा है. उक्त भूमि सीसीएल द्वारा अधिग्रहित बतायी जा रही है. दूसरी ओर उक्त भूमि स्थानीय रैयत अपनी बता रहे हैं. बैठक में मिथिलेश प्रसाद महतो, संजय कुमार चौधरी, सोनू कुमार महतो, अघनु महतो, विकास कुमार महतो, प्रीतम कुमार महतो, महेंद्र कुमार महतो, अमन रविदास, पवन महतो, मोहन महतो, रामेश्वर प्रसाद महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel