फुसरो. सीसीएल के ऑफिसर्स क्लब ढोरी में शुक्रवार को अर्पिता महिला मंडल ढोरी की ओर से महिला दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा, सीसीएल मुख्यालय की जीएम (इएंडएम) सुचंद्रा सिन्हा, मंडल की अध्यक्ष रूपा सिन्हा आदि ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद कोल इंडिया का काॅरपोरेट गीत गाया गया. ढोरी जीएम ने कहा कि महिलाएं सशक्त थीं, हैं और रहेंगी. पुरुषों की कामयाबी के पीछे महिलाओं का हाथ होता है. समाज के निर्माण में महिलाओं का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है. महिलाएं घर संभालते हुए राजनीतिक, नौकरी, व्यवसाय आदि क्षेत्र में कार्य कर रही हैं. समाज और देश को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही हैं. महिलाओं के प्रति सोच में बदलाव से तरक्की होगी. नारी को सम्मान करना चाहिए. सुचंद्रा सिन्हा ने कहा कि महिलाएं ईमानदारी व सत्यनिष्ठा के साथ पारदर्शिता से कार्य करें. आपका साहस ही सबसे बड़ा शस्त्र है. उन्होंने पॉस्को एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. रूपा सिन्हा व ढोरी एसओपी कुमारी माला ने कहा कि महिलाओं के बिना जीवन की कल्पना कभी नहीं की जा सकती है. आज हर क्षेत्र में महिलाएं परचम लहरा रही हैं.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने स्वागत गान और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. सीसीएल कर्मी लक्ष्मी देवी व उनकी टीम द्वारा गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में भव्या महिला मंडल करगली की पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हुईं. मौके पर एएडीओसीएम पीओ राजीव कुमार सिंह, एसओइएंडएम गौतम मोहंती, एसओसी मनोज शाह, जीएम ऑपरेशन मनोज पाठक, कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, कार्मिक प्रबंधक सीताराम उइके, मो तौकीर आलम, अभिषेक सिन्हा, अरुण कुमार, रामकिशुन नायक, अर्पिता महिला मंडल की पूजा मोहंती, सुनीता प्रसाद, अनीता देवी, कवीता झा, शालिनी यादव, सुप्रिया भारती, कुनी कुमारी, सोनी बाई, चरकी देवी, विभा सिंह, काजल देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है