बेरमो. गोमिया-फुसरो मार्ग में जारंगडीह ढोरी माता चर्च के समीप सोमवार को विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इसमें दो बच्चे समेत सात लोग घायल हो गये. राहगीरों की सूचना पर बोकारो थर्मल थाना का गश्ती दल पहुंचा और पुलिस वाहन से घायलों को सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. 25 वर्षीय सहजादी बानो को बेहतर इलाज के लिए बोकारो भेज दिया गया. उसके पति मो रिजवान व छह माह के बच्चे को हल्की चोट लगी है. दूसरी बाइक में सवार सुनील पंसारी, उसकी मां पुष्पा देवी व मन्नत कुमार का इलाज कथारा अस्पताल में किया गया. घटना के समय सड़क के किनारे खड़ा संतोष कुमार यादव भी घायल हो गया. पुलिस ने दोनों बाइको को कब्जे में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है