31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड: पतरातू व बिहारशरीफ ट्रांसमिशन टावर लाइन शटडाउन, यूनिट एक से जारी रहेगा उत्पादन

टीवीएनएल के एमडी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि 220 केवी बिहारशरीफ व पतरातू के शटडाउन समय को देखते हुए यूनिट दो में जेनरेटर व बॉयलर का मेंटेनेंस किया जाना आवश्यक है. यूनिट एक से उत्पादन जारी रहेगा.

महुआटांड़(बोकारो): झारखंड सरकार का महत्वपूर्ण लोक उपक्रम ललपनिया स्थित तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन से जुड़े पतरातू व बिहारशरीफ ट्रांसमिशन पावर ग्रिड में आवश्यक कार्य संपन्न करने को शनिवार दोपहर करीब बारह बजे से शटडाउन किया गया है. जानकारी के मुताबिक तकरीबन दस दिनों तक यह स्थिति रहेगी. इन दोनों ट्रांसमिशन लाइन के शटडाउन होने से टीटीपीएस से उत्पादित बिजली को जुड़े तीसरे लाईन गोविंदपुर के दोनों सर्किट में संचरण कराया जा रहा है. इन दोनों लाइन के दस दिनों के शट्डाउन को देखते हुए टीटीपीएस ने इस समय का सदुपयोग करते हुए यूनिट दो में जरूरी मेंटेनेंस कार्य करने की तैयारी कर ली है और आवश्यक अनुमति भी प्राप्त कर ली है. बताया गया कि रविवार की मध्य रात्रि बाद दो नंबर यूनिट को शटडाउन पर ले लिया जायेगा. इस बीच यूनिट एक से निरंतर उत्पादन जारी रहेगा.

400 केवी में चार्ज होगा पतरातू पावर ग्रिड

टीटीपीएस-पतरातू लाइन को 220 केवी से 400 केवी में चार्ज करने की तैयारी है. इसी को लेकर आवश्यक कार्य करने हेतु शटडाउन किया गया है. चूंकि टीटीपीएस प्लांट के बाहर स्थित एक टावर(शुरू में ही) में पतरातू व बिहारशरीफ की ग्रिड एक साथ गुजरी है. इसे अलग करने सहित अन्य जरूरी काम होंगे, जिसके चलते बिहारशरीफ पावर ग्रिड को भी शटडाउन पर लिया गया है. जानकारों की मानें तो पतरातू पावर ग्रिड के 400 केवी में चार्ज होने से विद्युत संचरण की क्षमता बढ़ जायेगी. साथ ही पीयूवीएनएल को स्टार्ट अप पॉवर मिल सकेगा. टीटीपीएस ने 20 दिसंबर 2021 को ही 400 केवी क्षमता में विद्युत संचरण की शक्ति प्राप्त की हुई है. जब 400 केवी के स्विच यार्ड में आईसीटी 1 का सफल ट्रायल किया गया था.

Also Read: ओडिशा रेल हादसा: घायल यात्रियों की मदद के लिए 4 जून को एक टीम जाएगी ओडिशा, सीएम हेमंत सोरेन ने दी जानकारी

क्या बोले टीवीएनएल के एमडी अनिल कुमार शर्मा

टीवीएनएल के एमडी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि 220 केवी बिहारशरीफ व पतरातू के शटडाउन समय को देखते हुए यूनिट दो में जेनरेटर व बॉयलर का मेंटेनेंस किया जाना आवश्यक है. यूनिट एक से उत्पादन जारी रहेगा. फिलहाल गोविंदपुर ग्रिड में उत्पादित बिजली को ट्रांसमिट किया जा रहा है.

Also Read: Video: ‘आंख खुली तो देखा किसी के हाथ नहीं तो किसी…’, जानें ओडिशा ट्रेन हादसे की कहानी चश्मदीदों की जुबानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें