बोकारो, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत एसबीएस चास में प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 21 संकुल की रसोइयों ने भाग लिया. कुकिंग प्रतियोगिता में स्वच्छता पोषाक, स्वाद व समय के आधार पर विजेता का चयन किया गया. विभिन्न प्रतिभागियों ने विद्यालय के मेनू अनुसार तय मात्रानुसार सामग्रियों का उपयोग करते हुए खिचड़ी, चोखा, चावल, दाल, हरी सब्जी सहित अन्य व्यंजन बनाये. स्पर्धा में प्रथम मिडिल स्कूल चास की रसोइया की टीम व द्वितीय पीएस बांधडीह की टीम रही. दोनों टीम अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी.
अच्छी पहल, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में होगा सुधार : बीइइओ
मुख्य अतिथि बीइइओ प्रतिमा दास ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है, जिससे मध्याह्न भोजन गुणवत्ता में सुधार होगा व कुकिंग कास्ट राशि में अच्छे भोजन शामिल होगा. कुछ करने के लिए सकारात्मक सोच हो तो हर कार्य संभव है. बीइइओ ने विपरीत परिस्थितियों में भी इतना अच्छा गुणवत्तापूर्वक मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने के लिए सभी रसोइया का आभार जताया.
ये थे मौजूद
मौके पर बीपीओ चास रंजीत कुमार भारती, ज्याेति कुमारी, रीता कुमारी, बीआरपी बलदेव शर्मा, चित्तरंजन महतो, राम कुमार, कीर्तिचंद्र शर्मा, सीआरपी अमरचंद्र महथा, मनोज कुमार, एमडीएम चास ऑपरेटर विमल कुमार आदि मौजूद थे.
निःशुल्क मोतियाबिंद जांच व ऑपरेशन शिविर का आयोजन
पेटरवार, पेटरवार प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को निःशुल्क मोतियाबिंद जांच सह ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन गोमिया के पूर्व विधायक बबीता देवी ने किया. उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज के प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में एक कारगर कदम है. हम आपके स्वास्थ्य को सुधारने और आपकी जरूरतें पूरी करने के लिए सदैव तत्पर हैं. मौके पर उन्होंने सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है