ललपनिया, पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सोमवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. अनुशासन, समर्पण और सेवाभाव के साथ अपने साथियों का नेतृत्व करने का संकल्प लिया. इसमें अशोक हाउस के कैप्टन साहिल सिंह व आरोही छाबड़ा, मगध हाउस के अभिनव कुमार शर्मा व कृतिका सिंह, विक्रम हाउस के आर्यन प्रसाद व दिव्या झा और वैशाली हाउस के अभि राज व मृणालिनी सिंह समेत अन्य शामिल हैं. 12वीं की छात्रा यामिनी सिन्हा को सत्र 2025-26 के लिए हेड गर्ल व लक्ष्य को हेड ब्वॉय का दायित्व सौंपा गया. इन सभी को हाउस मास्टर्स, समन्वयकों और प्रधानाचार्य द्वारा बैज, टोपी और सैश प्रदान किये गये. प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने कहा कि नेतृत्व का अर्थ अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और सेवा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

