17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेट को लेकर गतिरोध समाप्त, 13 दिन बाद छाई का उठाव शुरू

बीटीपीएस. बेरमो एसडीएम की मध्यस्थता में हुई कंपनी व हाइवा मालिकों की बैठक

प्रतिनिधि, बोकारो थर्मल.

बोकारो थर्मल के नूरी नगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड से पिछले 14 दिनों से छाई का उठाव करने वाली कंपनी एवं हाइवा मालिकों के बीच रेट को लेकर जारी गतिरोध समाप्त हो जाने के बाद मंगलवार की शाम से छाई का उठाव शुरू हो गया. इसके पूर्व गतिरोध को समाप्त करने को लेकर बोकारो डीसी विजया जाधव के निर्देश पर बेरमो एसडीएम अशोक कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के निदेशक भवन में मंगलवार की शाम पांच बजे पहुंचे. बेरमो एसडीएम ने मामले को लेकर डीवीसी के एचओपी आनंद मोहन प्रसाद, डीजीएम बीजी होलकर एवं गोविंदपुर सी पंचायत के मुखिया विकास सिंह से पूरी जानकारी ली.

डीवीसी के ऐश पौंड का लिया जायजा :

इसके बाद बेरमो एसडीएम उपरोक्त सभी पदाधिकारियों के साथ नूरी नगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड पहुंचे और दोनों पौंड की स्थिति का जायजा लिया. एसडीएम ने पाया कि दोनों ही पौंड भरे हुए हैं और पौंड से छाई का उठाव शुरू नहीं किया गया तो प्रबंधन को पावर प्लांट बंद करना पड़ सकता है. ऐश पौंड पर ही डीवीसी के एचओपी, डीजीएम, मुखिया एवं सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव की मौजूदगी में बेरमो एसडीएम ने छाई का उठाव करने वाले संवेदक एवं हाइवा मालिकों से बात की. बेरमो एसडीएम ने पूछे जाने पर कहा कि दोनों के बीच रेट को लेकर जो गतिरोध जारी था, जिसके कारण छाई का उठाव विगत 13 दिनों से नहीं हो पा रहा था, उसे समाप्त कर लिया गया है. उन्होंने डीवीसी के एचओपी, डीजीएम एवं हाइवा मालिकों से कहा कि भविष्य में जब भी छाई उठाव का टेंडर निकाला जायेगा, डीवीसी के अधिकारी रेट का ध्यान रखेंगे, ताकि हाइवा मालिकों को परेशानी का सामना करना नहीं पड़े. एसडीएम के निर्देश पर जारी गतिरोध समाप्त कर लिया गया और मंगलवार की शाम छह बजे से पौंड से छाई का उठाव आरंभ कर दिया गया. मौके पर डीवीसी सिविल के अभियंता पवन कुमार, संवेदक हसमुद्दीन, मो मनीरुद्दीन, नंद किशोर सिंह, अनिल सिंह,जय प्रकाश साव, सुरेश, पशुपति सिंह सहित कई लोग मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें