10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलो में जरूरी सामान घर-घर उपलब्ध कराने को टीम तैनात

नावाडीह : तेलो के चार लोगों के संक्रमित पाये जाने से तेलो गांव में तीन दिनों के पूर्ण लॉकडाउन एलान के दूसरे दिन शुक्रवार को दरगाह टोला सहित सभी टोले की गलियां वीरान रहीं. लोग अपने घरों में बंद रहे, दुकान, बैंक एवं मेडिकल स्टोरों में ताला लटका रहा. प्रशासन की ओर से गांव सील […]

नावाडीह : तेलो के चार लोगों के संक्रमित पाये जाने से तेलो गांव में तीन दिनों के पूर्ण लॉकडाउन एलान के दूसरे दिन शुक्रवार को दरगाह टोला सहित सभी टोले की गलियां वीरान रहीं. लोग अपने घरों में बंद रहे, दुकान, बैंक एवं मेडिकल स्टोरों में ताला लटका रहा. प्रशासन की ओर से गांव सील कर पुलिस गश्त की जा रही है. तेलो की तीनों पंचायतों के लगभग 20-22 हजार की आबादी को जरूरत की राशन सामग्री, दवा आदि के लिए घर से निकलने की जरूरत नहीं होगी. जरूरत के सामान उपलब्ध कराने के लिए टीम तैनात कर दी गयी है.

तैनात किये गये नोडल पदाधिकारी : बेरमो एसडीएम प्रेमरंजन के निर्देश पर चंद्रपुरा बीडीओ सुदर्शन मुर्मू ने इसके लिए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा को बतौर नोडल पदाधिकारी तैनात कर दिया है. इस कार्य में वहां राजस्व उप निरीक्षक चितरंजन टुडू व जनसेवक अशोक गोप, मध्य तेलो में पंचायत सचिव कृष्णपद महतो व राजस्व उप निरीक्षक मनोज कुमार पाल एवं तेलो पश्चिमी पंचायत में पंचायत सचिव अशोक सिंह व रोजगार सेवक लालचंद महतो तैनात कर दिये गये हैं. ये प्रशासन द्वारा तय राशि पर लोगों को राशन, जरूरी सामान व दवा घर-घर पहुंचाएंगे.तेलो के 43 क्वारंटाइन में, 20 का सैंपल गया रांची : बांग्लादेश से तेलो आयी कोरोना पॉजिटिव महिला समेत संपर्क में आये तीन लोगों का इलाज बीजीएच में जारी है. गुरुवार की देर रात चंद्रपुरा के पिपराडीह के एक हाजी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उसे भी बीजीएच में भर्ती किया गया है. उनके संपर्क में आये तेलो के अन्य 43 लोग गुरु गोविंद सिंह इंजीनियरिंग स्कूल चास के क्वारंटाइन वार्ड में हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम नये मरीजों के संपर्क में आये 20 लोगों का स्वाब सैंपल जांच हेतु रांची रिम्स भेज दिया है. रिपोर्ट की प्रतीक्षा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें