ललपनिया. छरछरिया लुगू धाम आश्रम ललपनिया के मुख्य पुजारी बच्चन पुरी बाबा (75 वर्ष) का निधन मंगलवार की सुबह बनारस में इलाज के दौरान हो गया. वह बनारस में चार दिनों पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. उनके निधन से ललपनिया में शोक की लहर दौड़ पडी. लोगों ने बताया कि लुगू धाम आश्रम को सजाने और संवारने में उन्होंने अहम भूमिका निभायी थी. लंबे समय से लुगू आश्रम में रह रहे थे.
दी गयी श्रद्धांजलि
इधर, छरछरिया धाम आश्रम में मंगलवार को शोक सभा की गयी. लोगों ने दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर पुजारी उरांव, मुरली केवट, कुलदीप प्रजापति, विजय चौहान, भीम साव, रवींद्र, ईश्वर चौहान, दिनेश, मदन साव, गोविंद निखिल, बिनोद ठाकुर आदि उपस्थित थे. पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, प्रजापति कुम्हार महासंघ के जिलाध्यक्ष शेखर प्रजापति, सामाजिक कार्यकर्ता आरडी साहू, शिक्षाविद् रामजी तिवारी, मुखिया बबलू हेंब्रम, उप मुखिया महारानी देवी, पुजारी उरांव, मुरली केवट, कुलदीप प्रजापति, पुजारी राहुल तिवारी, भोला साव, राजेंद्र साव आदि ने शोक जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

