Bokaro News : बरमसिया पुलिस ने शनिवार को ओपी क्षेत्र के दामुडीह से एक अधेड़ व्यक्ति का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया है. परिजनों ने हत्या का आशंका जतायी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक प्रखंड के दामुडीह गांव के सतिभीठा टोला निवासी दीपक उरांव(50 वर्ष) है. मृतक के पुत्र जितेन उरांव ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में हत्या की आशंका जतायी है. बयान में उन्होंने कहा है कि उनके पिता का शव गांव के बाहर एक ईंट भट्ठे में पड़ा हुआ था. शव के समीप बिखरे ईंट के कई टुकड़े पर खून के धब्बे मिले हैं. साथ ही शरीर के कई हिस्से में धारदार हथियार से जख्म के निशान देखे गये हैं. वहीं परिजनों की मांग पर पुलिस ने खोजी कुत्ता लाकर जांच करायी. पुलिस भी प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मान कर हर एंगल से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है