जरीडीह बाजार में हजरत बाबा पत्थर शाह का सालाना उर्स 12 जनवरी को मनाया जायेगा. इस अवसर पर बेरमो कोयलांचल सहित गिरीडीह, रामगढ़, हजारीबाग के अकीदतमंद हाजिरी देते हैं और मुरादें मांगते हैं. सोमवार की शाम मजार पर चादरपोशी की जायेगी. रविवार की सुबह में कुरआन ख्वानी और मिलादुन्नबी का आयोजन हुआ. आयोजन को लेकर मजार को सजाया गया है. जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गये हैं. कमेटी के सरपरस्त आबिद हुसैन ने बताया कि यहां हर धर्म व जाति के लोग चादर चढ़ा कर मुरादें मांगते हैं.
नावाडीह में जबर टुसू परब कल
नावाडीह प्रखंड स्थित बिनोद बिहारी स्टेडियम में 13 जनवरी को जबर टुसू परब का आयोजन किया जायेगा. मुख्य अतिथि डुमरी विधायक जयराम महतो होंगे. कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. मेला समिति के अध्यक्ष संदीप झारखंडी ने बताया कि इस वर्ष और भव्य आयोजन होगा. सांस्कृतिक झांकियां, टुसू गीत, पारंपरिक नृत्य और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र होंगी. स्टेडियम परिसर में भव्य मेला भी लगेगा. सुरक्षा, सफाई, पेयजल और पार्किंग सहित सभी जरूरी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मौके पर सुंदर महतो, अंतलाल महतो, मनोज महतो , समीर अंसारी , मदन महतो , हरेंद्र महतो, रंजीत महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

