चास, चास नगर निगम के वार्ड 14 स्थित रामनगर कॉलोनी में रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार का आयोजन किया गया. स्थानीय लोगों ने प्रभात खबर के साथ वार्ड क्षेत्र की कच्ची सड़क, कचरा उठाव, अतिक्रमण सहित विभिन्न समस्याएं साझा कीं. लोगों ने कहा कि यह वार्ड चास नगर निगम का सबसे बड़ा वार्ड है, जिस कारण यहां समस्या भी ज्यादा है. यहां लगभग आठ हजार वोटर हैं. फिर भी निगम की ओर से जनसमस्याओं का त्वरित समाधान नहीं किया जाता. शिकायत करने पर सिर्फ लोगों को आश्वासन ही मिलता है.
स्थानीय निवासी गोपाल साह, अजय कुमार साह, अनिल कुमार राय, रविशंकर प्रसाद, चंद्रकांत गुप्ता, रोहित यादव, संजय कुमार, विनीत चंद्र, अशोक कुमार, सुधीर कुमार, अनु देवी, अरहुल देवी सहित अन्य ने कहा कि जलापूर्ति की पाइपलाइन विस्तार के दौरान दर्जनों सड़क को तोड़ा गया, लेकिन सही से मरम्मत नहीं होने के कारण कई सड़क खराब हो गयी. जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इस कारण लोगों को आवागमन करने में बहुत परेशानी होती है. साथ ही रामनगर कॉलोनी के मुख्य पथ की स्थिति भी खराब जबकि इस सड़क का निर्माण कार्य को अधिक दिन भी नहीं हुए हैं. लोगों ने कहा कि निगम की एजेंसी द्वारा नियमित रूप से कचरा का उठाव नहीं किया जाता है, जिससे नाली जाम हो जाती है और कचरा पूरा सड़क पर फैल जाता है.पुराना बांध की स्थिति खराब, कुछ वर्षों पूर्व ही हुआ था जीर्णोद्धार
संवाद के दौरान स्थानीय निवासी प्रमोद कुमार, रामप्रवेश मालाकार, प्रेम राय, रंजीत सहित अन्य कहा कि चास रामनगर कॉलोनी स्थित पुराना बांध की स्थिति बहुत खराब हो गयी है. कुछ वर्ष पूर्व निगम की ओर से इस तालाब की लाखों की लागत से जीर्णोद्धार कराया गया था. यह तालाब चास का एक ऐतिहासिक और सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण जल स्रोत है. इसके रखरखाव व अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए निगम प्रशासन को आगे आने की जरूरत है. बताया कि जीर्णोद्धार के पहले तालाब किनारे पक्की सड़क थी, जो कार्य के दौरान टूट गयी, लेकिन इसका दोबारा निर्माण नहीं किया गया. इस कारण बारिश में सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. इस समस्या को लेकर कई बार निगम कार्यालय में आवेदन दिया गया, लेकिन अभी तक निगम प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी. कहा कि तालाब किनारे सटे दोनों गलियों की नाली महीनों से जाम है. इस कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. वार्ड क्षेत्र में नियमित फॉगिंग भी नहीं की जाती है.अतिक्रमण व तालाब के पानी को दूषित करने वालों पर कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने कहा कि बहुत सालों बाद इस तालाब की सफाई हुई. उम्मीद जगी कि कॉलोनीवासियों को तालाब से साफ पानी मिलेगा, लेकिन सही तरीके से कार्य नहीं होने के कारण तालाब की स्थिति आज दयनीय हो गयी है. आराेप लगाया कि कुछ लोगों द्वारा तालाब की जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है. तालाब किनारे लगे पत्थर को हटा दिया गया. अतिक्रमण कर लोग खेती कर रहे हैं. तालाब किनारे रहने वाले लोग घर का कचरा तालाब में फेंकते है, जिससे पानी दूषित हो गया है. मजबूर होकर लोग नहाते हैं. लोगों ने कहा कि निगम प्रशासन को जांच कर अतिक्रमण और तालाब के पानी को दूषित करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.सभी समस्याओं का होगा समाधान : अपर नगर आयुक्त
इस संबंध में चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि रामनगर नगर कॉलोनी के कई समस्या से अवगत हैं. बहुत जल्द लोगों के समस्या का समाधान होगा. कहा कि पुराना बांध को बहुत जल्द अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. साथ ही अतिक्रमण और तालाब में गंदगी फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई भी किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

