तैलिक कल्याण समिति की जिला इकाई की बैठक शनिवार को चलकरी में जिलाध्यक्ष दिनेश नायक की अध्यक्षता में हुई. संचालन कार्यकारी अध्यक्ष कपीलदेव नायक ने किया. 18 जनवरी को खेतको में होने वाले सम्मेलन समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. सीजीएल परीक्षा में सफल समाज के युवकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि समाज की मजबूती के लिए शिक्षा को बढ़ावा देना जरूरी है. मौके पर ज्योति प्रसाद नायक, किशुन नायक, मनोहर नायक, डीडी नायक, ज्योति महतो, आशीष नायक, वरुण नायक, दुलाल नायक, खगेंद्र साव, बिनोद नायक, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, रंजीत नायक, राजेंद्र नायक, बैजनाथ गोराई, गीता देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

