Bokaro News : बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने रविवार को बेरमो थाना परिसर में क्राइम मीटिंग में सभी थानेदारों को कई निर्देश दिया. उन्होंने थानेदारों को कोयला, लोहा व बालू तस्करी रोकने का निर्देश दिया. इससे पूर्व एसडीपीओ श्री सिंह ने सभी थाना प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्र में दर्ज कांडों के अलावा अब तक निष्पादित मामलों की जानकारी ली. कहा कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.
छोटे विवादों का थाना में ही करायें निबटारा
छोटे-मोटे विवादों का निपटारा थाना में ही कराने का निर्देश दिया. रात में गश्ती बढ़ाने, सभी थाना क्षेत्र एंटी क्राइम चेकिंग भियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अपने थाना को क्राइम मुक्त बनाने का काम करें. मौके पर बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह, बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय सिंह, नावाडीह थाना प्रभारी अमित सोनी, पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, झरिया ओपी प्रभारी श्रीनिवास सिंह, दुगदा थाना प्रभारी मनीष सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है