फुसरो/गांधीनगर. राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) बेरमो के जर्जर गोदाम को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सोमवार को बीडीओ मुकेश कुमार की देखरेख में बेरमो प्रखंड परिसर के बहुउद्देशीय भवन फुसरो शिफ्ट किया गया. इस संबंध में बोकारो उपायुक्त विजया जाधव ने मिल रही शिकायत पर संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया था. मंगलवार को बीडीओ ने गोदाम का निरीक्षण करते हुए अनाज के स्टॉक की जानकारी एजीएम नित्यानंद महतो से ली. बीडीओ ने कहा कि गांधीनगर के बारीग्राम स्थित आंबेडकर चौक के समीप का गोदाम पुराना व जर्जर हो चुका है. बरसात में सीलन के कारण अनाज का भी नुकसान होने की आशंका रहती थी. बेरमो प्रखंड व फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में 105 पीडीएस डीलर हैं. अब नये गोदाम से डीएसडी के माध्यम से वितरण करने के लिए अनाज उपलब्ध करवाया जायेगा. नया गोदाम बनाने की प्रक्रिया भी चल रही है. मौके पर खाद्य सहायक आपूर्ति प्रदीप कुमार यादव, जनसेवक सुनील कुमार आदि मौजूद थे. विदित हो कि 70 के दशक में गांधीनगर के बारीग्राम स्थित अंबेडकर चौक के समीप सीसीएल के भवन में एसएफसी गोदाम था. यहां बेरमो प्रखंड के अलावे नावाडीह, चंद्रपुरा, पेटरवार के कुछ हिस्से के पीडीएस डीलरों का अनाज रखा जाता था. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद बेरमो प्रखंड व फुसरो नगर परिषद और नावाडीह, चंद्रपुरा, पेटरवार के पीडीएस डीलरों का अनाज रहता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है