22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : 51 साल बाद मिले स्कूल के दिनों के दोस्त, हुए भावुक

Bokaro News : डीवीसी हाइ स्कूल, बोकारो थर्मल के 1974 बैच के विद्यार्थियों का दो दिवसीय रीयूनियन कार्यक्रम शुरू हुआ.

बोकारो थर्मल, डीवीसी हाइ स्कूल, बोकारो थर्मल के 1974 बैच के दो दर्जन से ज्यादा विद्यार्थी 51 वर्षों के बाद एक-दूसरे से मिले. छात्र जीवन की यादों को ताजा कर किया और स्कूल के बेंचों पर बैठे. इस दौरान भावुक भी हो गये. मौका था रविवार को स्कूल में आयोजित रीयूनियन कार्यक्रम का. दो दिवसीय इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न कोनों से पूर्ववर्ती पहुंचे. स्कूल के प्राचार्य सहित सभी शिक्षक भी कार्यक्रम में पहुंचे. उद्घाटन डीवीसी के जीएम राजेश विश्वास व प्राचार्य धनंजय कुमार ने किया. पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि व प्राचार्य सहित शिक्षक एसके झा, रमेश कुमार, प्रशांत कुमार, सुकेश प्रजापति, फुलमति लकड़ा, दिनेश कुमार महतो को शॉल, प्रशस्ति पत्र व बुके देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि व सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के सोविनियर का भी उद्घाटन किया.

स्कूल की दशा सुधारने की मांग

संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती छात्र डॉ ब्रज किशोर सिन्हा ने कहा कि स्कूल की दशा को देख कर रोना आ रहा है. स्कूल की हालत जर्जर हो गयी है. शिक्षकों की कमी है. उन्होंने डीवीसी के जीएम से स्कूल की दशा सुधारने की दिशा में कदम उठाने की मांग की. कहा कि जरूरत पड़ी तो पूर्ववर्ती विद्यार्थियों की ओर से भी मदद की जायेगी. डीवीसी के जीएम ने कहा कि स्कूल की दशा सुधारने के लिए डीवीसी मुख्यालय कोलकाता को पत्र लिखेंगे. पूर्ववर्ती विद्यार्थियों द्वारा डीवीसी चेयरमैन को इस संबंध में प्रेषित पत्र भी भेजेंगे. पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने स्कूल को 40 लीटर का एक वाटर प्यूरीफायर व कूलर दिया. कार्यक्रम को पूर्ववर्ती विद्यार्थी केसो प्रसाद सिंह, मृत्युंजय प्रसाद, जानकी महतो, चतुरानन मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया. समारोह में पूर्ववर्ती विद्यार्थिायें में शैलेंद्र सिंह, सलील घोष, वीणा घोष, आशा वर्मा, मंजू सिंह, अशोक कुमार, मानस घोषाल, मंजूला घोषाल, कौशल किशोर प्रसाद, अनिता प्रसाद, डॉ सुदे कुमार सिंह, सुषमा सिंह, रंजीता कौर, उषा मिश्रा, मोहन लाल प्रसाद, अशोक प्रसाद, शोभा कुमार, स्वपन राय, सुबेश चौधरी, सुषमा प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel