फुसरो. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की तीन माह की राशि 7500 रुपया नहीं मिलने से आक्रोशित फुसरो नगर परिषद और बेरमो प्रखंड क्षेत्र की कई महिलाएं सोमवार को आंदोलन पर उतर गयीं. इसमें कई ऐसी महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्हें एक भी माह की राशि नहीं मिली है. इधर, फुसरो नगर परिषद की ओर से प्रखंड मुख्यालय के समीप कौशल विकास केंद्र में समस्याओं के निदान के लिए आयाेजित शिविर में भी सही जानकारी नहीं मिलने से नाराज महिलाएं आंदोलन में शामिल हो गयी. पहले महिलाएं बेरमो सीओ कक्ष के समीप धरना पर बैठ गयीं और अंचल कार्यालय का घेराव किया. सीओ के कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने के कारण महिलाओं ने बाद में फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गयी. बेरमो थाना व महिला थाना के पुलिस अधिकारी पहुंचे और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया. बाद में बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह महिलाओं को लेकर बेरमो अंचल कार्यालय गये और समझाने का प्रयास किया. इस बीच हंगामा हुआ और हाई वोल्टेज ड्रामा चला. इसके बाद थाना प्रभारी ने महिलाओं को बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह से फोन पर बात करायी. सीओ ने फोन पर महिलाओं से कहा कि वह अभी फिलहाल बाहर हैं. मंगलवार को दिन 11 बजे महिलाओं के साथ बैठक की जायेगी और समस्याएं बताते हुए उसके निदान का रास्ता बताया जायेगा. इसके बाद महिलाएं मानी.
महिलाओं ने कहा
महिलाओं ने कहा कि कार्यालय का चक्कर कई दिनों से लगा रहे हैं. लेकिन किस कारण से राशि नहीं मिली है, यह भी नहीं बताया जा रहा है. सिर्फ बोला जाता है आधार लिंक व एकाउंट का डीबीटी कराये और राशन कार्ड में सुधार कराये. लेकिन जिनका सब सही है, उसे भी राशि नहीं मिली है. कई को एक भी माह की राशि नहीं मिली है. आज प्रखंड कार्यालय में एक भी अधिकारी नहीं थे. हमलोगों का मजाक बनाया जा रहा है. मंगलवार को सीओ ने समय दिया है. अगर 11 बजे नहीं मिले तो बेरमो प्रखंड सहित पूरा झारखंड बंद करायेंगे.
क्या कहा बेरमो सीओ ने
बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस योजना में पूरे झारखंड में 16 से 18 लाख महिलाओं के खाते में पैसे नहीं गये हैं. किस कारण से पैसा नहीं आ रहा है, यह बताया जा रहा है. पीडीएस, आधार केंद्र और बैंक से पेपर सही कराने को कहा जा रहा है. बोकारो उपायुक्त द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को फुसरो नगर परिषद के लिए तथा बेरमो बीडीओ को ग्रामीण क्षेत्र के लिए एग्जक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया गया है. कैंप लगाकर सभी का केवाइसी करवाना है. जब संकल्प फॉर्म निकाला था, उसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि 31 दिसंबर तक अपना आधार कार्ड, बैंक खाता और राशन कार्ड में सुधार करवा लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है