13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीटीपीएस के सेवानिवृत्त वरीय अधिकारियों को किया गया सम्मानित

सीटीपीएस के सेवानिवृत्त वरीय अधिकारियों को किया गया सम्मानित

चंद्रपुरा. डीवीसी के स्थापना दिवस को लेकर चंद्रपुरा प्लांट परिसर में बुधवार काे आयोजित समारोह में सीटीपीएस के सेवानिवृत्त वरीय अधिकारियों को वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने सम्मानित किया गया. समारोह में पूर्व कार्यपालक निदेशक महेश चंद्र मिश्रा, मुख्य अभियंता एसके चटर्जी, उप मुख्य अभियंता एनके चौधरी, बीबी दास शामिल हुए. श्री मिश्रा ने कहा कि डीवीसी के अधिकारियों में नॉलेज की कमी नहीं है. प्लांट को सुचारू रूप से चलाने के लिए निर्धारित पैरामीटर का अनुपालन अनिवार्य है. अनुभव का आदान-प्रदान करने से कई समस्याओं का समाधान हो जाता है. मशीन और वर्क कल्चर पर अभियंताओं को पूरा ध्यान देने की जरूरत है. बीटीपीएस के पूर्व परियोजना प्रधान एनके चौधरी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि विपरीत स्थिति में भी अभियंताओं को विचलित होने की जरूरत नहीं है. प्रत्येक समस्या का समाधान उसके कार्य में ही छुपा हुआ रहता है. बीबी दास ने कहा कि अभियंताओं को अपने कर्मठ साथियों के साथ एक परिवार की तरह व्यवहार करना चाहिए. पूर्व मुख्य अभियंता एसके चटर्जी ने प्लांट संचालन में आने वाली तकनीकी समस्याओं के निदान पर विस्तृत चर्चा की. समारोह में वरीय महाप्रबंधक डाॅ डीसी पांडेय, उप महाप्रबंधक संजीव कुमार, दिलीप कुमार, आरआर ओझा, दीपक कुमार, महावीर ठाकुर, अजीत कुमार सिन्हा, आरपी सिंह, सत्येंद्र कुमार, हरि मुकुंद प्रजापति, कंचन स्मिता टोप्पो, श्वेता रानी, अजय सतीश टोप्पो, अभिमन्यु सिंह, तरुणेश्वर प्रसाद, मुकेश कुमार, मो इम्तियाज, विनय कृष्ण दास, जीतू रजक, राजकुमार दे, पंकज कुमार सिंह, राजकुमार चौधरी, रवींद्र कुमार, अक्षय कुमार आदि उपस्थित थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें