Bokaro News : प्रथम अंडर 23 राज्यस्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप Bokaro News : बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से सेक्टर 12 क्लब परिसर स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में शनिवार की देर रात दुधिया रोशनी में फाइनल मैच खेले गये. खेल जा रहे चार दिवसीय प्रथम अंडर 23 झारखंड बास्केटबॉल चैंपियनशिप के महिला वर्ग के फाइनल में छोटानागपुर की टीम ने जमशेदपुर को 26-16 से मात देकर खिताब अपने नाम किया. वहीं, पुरुष वर्ग के फाइनल में ईस्ट सिंहभूम की टीम ने जमशेदपुर को 50-47 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एजी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन सैंफर्ड इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर जाकिर आरफी, सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर जोरावर सिंह, बास्केटबॉल इंडियन टीम के पूर्व कोच सह झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन जेपी सिंह ने विजयी टीम के खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मौके पर अतिथि पवन झा, राज केजरीवाल, झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन टेक्निकल हेड आरिफ आफताब, बोकारो जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह, सचिव हारुन अंसारी, कोषाध्यक्ष रविरंजन कुमार, टेक्निकल चेयरमैन किंकर कृष्णा, झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के एग्जिक्यूटिव मेंबर निजाम अली, जलाल शेख, सुप्रिया कर्ण, बोकारो जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सदस्य वाल्मीकि पाठक, जेके सिंह, सोनू राय, परमेश्वर महतो, सलीम खान, मुद्दसीर खान, उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रमेश कुमार, अनिल कुमार, नीरज सिंह, गौतम हलधर, शांता मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है