Bokaro News : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के जिन महिलाओं के खाते में योजना की तीन माह की राशि (7500) नहीं आयी है, वे लगातार बेरमो प्रखंड सह अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं. हालांकि प्रखंड कार्यालय में जिनका खाता आधार से लिंक नहीं है या होल्ड में रखा गया है, उनकी लिस्ट गुरुवार को चिपका दी गयी है. लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए महिलाएं तथा लाभुक के परिवारों की काफ़ी भीड़ रही. लोग लिस्ट में नाम देखने के लिए दिन भर परेशान रहे. इस दौरान किसी को होल्ड लिस्ट में उनका नाम मिला तो किसी को नहीं मिला. लिस्ट में नाम नहीं रहने वाले लाभुक भी परेशान रहे, लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिल पा रहा है.बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि हमलोगों को लिस्ट उपलब्ध करा दी गयी है. इसमें आगे क्या करना है, उसकी जानकारी अभी नहीं दी गयी है.ंंंंंं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

