22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : होली को लेकर थानों में शांति समिति की बैठक

Bokaro News : होली को लेकर शनिवार को कई थानों और कथारा ओपी मेें शांति समिति की बैठक हुई.

कथारा. होली को लेकर शनिवार को कई थानों और कथारा ओपी मेें शांति समिति की बैठक हुई. कथारा ओपी में बैठक की अध्यक्षता बेरमो एसडीओ मनोज मछुवा ने की. एसडीपीओ बीएन सिंह, गोमिया बीडीओ महादेव महतो, सीओ अफताब आलम आदि उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि कथारा क्षेत्र में सभी जाति व धर्म के लोग भाईचारे के साथ होली और ईद जैसे पर्व मनाते रहे हैं. आगे भी ऐसा ही होगा. इस अवसर पर महिला दिवस को लेकर सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. मौके पर बोकारो थर्मल थाना इंस्पेक्टर सह प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह, ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, एएसआइ केएन पाठक, गुप्तेश्वर पांडेय, समाजसेवी राजेश जयसवाल, मजदूर प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, सुनीता सिंह, कथारा मुखिया पूनम देवी, पंसस निभा देवी, बांध मुखिया मुरली देवी, पंसस चंद्रदेव यादव, झिरकी मुखिया हाजी मिकाइल अंसारी, जाबिर आलम, शमसुल हक, मो मुस्ताक, रामकुमार यादव, प्रदीप यादव आदि उपस्थित थे.

महुआटांड़.

ललपनिया थाना में बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी शशि शेखर ने की. गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो ने सद्भाव और सौहार्द के साथ कर रंगों का त्योहार मनाने की अपील की. थाना प्रभारी शशि शेखर ने कहा कि हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जायेगी. फुसरो. बेरमो थाना परिसर में बैठक सीओ की अध्यक्षता में हुई. सीओ संजीत कुमार व थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने समिति के सदस्यों से होली के अवसर पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग की अपील की. कहा कि उपद्रवियों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. मौके पर महिला थाना प्रभारी सुमन कुमारी, छेदी नोनिया, कृष्ण कुमार, उत्तम सिंह, संतोष महतो, भाई प्रमोद सिंह, रमेश स्वर्णकार, सूरज मत्तिल, सुशांत रायका, शरण सिंह राणा, विवेश सिंह, ललन रवानी, भरत वर्मा, जितेंद्र सिंह, कैलाश ठाकुर, अनिल गुप्ता, गुलचंद मिश्रा, बैजनाथ महतो, मो कलीम, रोहित मित्तल, आर उनेश, अशोक अग्रवाल सहित थाना के अधिकारी डीके मोदी, मो शाहिद अंसारी, कैलाश प्रसाद, लक्ष्मण चौधरी, सुशील कुमार दुबे, संजय कुमार, ननका उरांव, सचिन रोशन, संजय यादव, अनूप नारायण सिंह, अरुण कुमार दुबे, पवन कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल थाना परिसर में बैठक इंस्पेक्टर सह थानेदार शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. इंस्पेक्टर ने कहा कि होली के दिन शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद रखने को लेकर क्षेत्र में औचक छापेमारी की जायेगी. हुड़दंगियों पर नजर रखी जायेगी. डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. होली के एक दिन पहले से ही तीन लोड वाली बाइकों की धर-पकड़ शुरू की जायेगी. कहा कि सभी को इस बात का भी ध्यान रखने की जरूरत है कि अभी रमजान का महीना चल रहा है. इसलिए दूसरे समुदाय के लोगों की भावना का भी ख्याल रखने की जरूरत है. बैठक में जोगेंद्र गिरि, मो शाहजहां, मो मनीरुद्दीन, बाबूलाल गिरि, खिरोधर प्रसाद महतो, मंजूर आलम, मो इम्तियाज अंसारी, महबूब आलम, भुनेश्वर प्रसाद साव, वीरेंद्र प्रसाद साव, एसएम हारुन, सुदेश भुईंया, अख्तर अंसारी, रवि नंदन पंडित, संजय गिरि, किशोर कुमार महतो, राजेश कुमार सिंह, हरदीप कुमार सहित अवर निरीक्षक अजीत कुमार, दीपक कुमार पासवान, धर्मेंद्र कुमार, भागीरथ महतो, गार्दी बानरा, सअनि बैजून मरांडी, पंकज कुमार भारद्वाज, अरविंद मेहता, राजेंद्र प्रमाणिक आदि उपस्थित थे. सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें