23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना बिजली किसी का नहीं हो सकता विकास : एचओपी

सीटीपीएस सीएसआर : ग्राम विकास सलाहकार समिति की मीटिंग में योजनाओं की समीक्षा

प्रतिनिधि, चंद्रपुरा.

डीवीसी अतिथि भवन में सीटीपीएस सीएसआर के ग्राम विकास सलाहकार समिति की गुरुवार को हुई बैठक में पूर्व में लिये गये योजनाओं की समीक्षा और आगे किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गयी. बैठक में प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि बिना बिजली किसी का विकास नहीं हो सकता.चंद्रपुरा के भविष्य के लिए यहां नया प्लांट का लगना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि रिटायर हुए पुराने प्लांट की सबसे पुरानी तीन यूनिटें जिसे जीइ कंपनी ने बनायी थीं, तय समय से काफी अधिक 50 वर्षों तक चली. मगर भेल की यूनिटें उतनी नहीं चल पाती. भेल की जो यूनिटें फिलहाल चल रही है, उससे हम निर्धारित समय से अधिक दिनों तक चलने की आशा नहीं कर सकते. उन्होंने वीडीए सदस्यों से कहा कि सीएसआर की मीटिंग में जो भी योजनाएं ली जा रही हैं, उस पर शत-प्रतिशत काम होगा. वरीय महाप्रबंधक डॉ डीसी पांडेय ने कहा कि डीवीसी का दायित्व कमांड एरिया के गांवों का विकास करना है, जिसे किया जा रहा है. विभाग के सहायक प्रबंधक श्री वत्स ने 2024-25 में हुए व हो रहे कार्यों सहित अगले वित्तीय वर्ष में लिये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. वीडीए की सदस्य सह प्रमुख चांदनी परवीन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट लगायी जाए. जिप सदस्य नीतू सिंह ने कई मामलों पर अपनी नाराजगी व्यक्त की. बैठक में संतोष पांडेय, मंत्री प्रतिनिधि जदू महतो, सांसद प्रतिनिधि बिगन महतो, विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश तिवारी, बीडीओ कार्यालय से निशांत कुमार, असैनिक विभाग से मो. ओमैर व टी बाकुड़ा, डीवीसी अस्पताल के डॉ एल सोरेन, पीआरए अक्षय कुमार सहित सीएसआर विभाग के प्रफुल्ल भंडारी, गोबिंद पांडेय, रेवतलाल महतो, बोधी महतो आदि शामिल थे.

बैठक में जिन बिंदुओं पर हुई चर्चा :

तेलो मध्य के होमियोपैथिक डिस्पेंसरी का रिपेयर व मेंटेंनेंस, बुढ़ीडीह बस्ती में सोलर युक्त वाटर टैंक, मॉडल विलेज गटटीगाढ़ा में किये गये कार्य, गोसाईंडीह में छठ घाट, नर्रा मिडिल स्कूल व उप्रावि पिपराडीह में बाउंड्री वाल, राजाबेड़ा में हाइमास्ट लाइट, सीएसआर ट्रेनिंग सेंटर का नवीकरण पर चर्चा की गयी. स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोतियाबिंद ऑपरेशन, महिला बंध्याकरण व कम सुनने वालों को कान की मशीन देने सहित टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषाहार देने पर चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel